History GK - History GK In Hindi - History Questions Page - 1 - GKforExam.in
इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
1 - हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?
(A) दयाराम साहनी
(B) राखलदास बनर्जी
(C) एम. एम. वत्स
(D) अन्य
2 - प्राचीन काल में किन आधुनिक क्षेत्रों को संयुक्त रूप से स्वर्ण प्रायद्वीप कहा जाता था
(A) (कश्मीर, हिंदुकुश, अफगानिस्तान)
(B) (मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर ,बर्मा)
(C) (ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड)
(D) (इराक ,ईरान और फारस की खाड़ी)
3 - राजवलीपताका किसने लिखी
(A) कल्हण
(B) पंडित जोनारजा
(C) पंडित श्रीवर
(D) पंडित प्रजाभट्ट
4 - परस्ती क्या था
(A) एक अभिलेख
(B) एक ताम्रपत्र
(C) एक नियम
(D) किसी राजा की प्रशंसा
5 - निम्न में से क्या बौध्द भिक्षुणी पतीमोंखा के बारे में है
(A) वो बौध्द भिक्षु जिनके अधिकार में भिक्षुणी कार्य करती थीं।
(B) बौध्द भिक्षुणी के द्वारा प्रयोग किया गया एक स्थान
(C) बौध्द भिक्षुणियों के लिए महत्वपूर्ण आचरण कोंड
(D) इनमें से कोई नहीं
6 - राजराज चोल I और राजेंद्र चोल ने श्रीलंका और सुमात्रा व जावा की विजय कैसे मनायी
(A) मंदिर बनवाकर
(B) शिलालेख बनवाकर
(C) लेख लिखवाकर
(D) सिक्के जारी कर
7 - जैन धर्म में त्रिरत्न कौन से हैं
(A) सम्यक सोच, सम्यक ज्ञान ,सम्यक विश्वास
(B) सम्यक ज्ञान ,सम्यक विश्वास, सम्यक कार्य
(C) सम्यक ज्ञान, सम्यक विश्वास, सम्यक आचरण
(D) इनमें से कोई नहीं
8 - ‘गायत्री मंत्र’ किस वेद में है
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
9 - अंतिम मौर्य राजा ब्रहद्रथ को किसने मारा
(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) सिमुक
(C) वासुदेव
(D) अग्निमित्र
10 - निम्नलिखित में किस वंश की पहचान केवल सिक्कों के आधार पर हुई