1. मुसीबत के समय कॉल के साथ मैसेज और लोकेशन देने वाले “रक्षक” नामक देश के पहले सुरक्षा एप को किस राज्य के छात्रों ने विकसित किया ⊶ बिहार
☛ इसे एएन कॉलेज, पटना के छात्रों ने विकसित किया है मुसीबत के समय तीन बार शेक करने पर मोबाइल में सेव उनके करीबी को मैसेज और कॉल लोकेशन के साथ चला जायेगा।
2. यूके पॉइंट ऑफ लाइट्स पुरस्कार 2023 से किस भारतीय मूल के सिख योद्धा को सम्मानित किया गया ⊶ राजिंदर सिंह भट्ट
3. कार्नेगी कॉर्पोरेशन ऑफ न्यूयॉर्क की ओर से बनाई गई वर्ष 2023 की महान प्रवासियों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय मूल के व्यक्ति कौन हैं ⊶ अजय बंगा (विश्व बैंक अध्यक्ष)
4. “बैंकिंग ऑन वर्ल्ड हेरिटेज” नामक अपनी तरह के पहले अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन 2023 में कहाँ किया गया ⊶ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र,नई दिल्ली
☛ इस में दुनिया भर के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों को प्रदर्शित करने वाले बैंक नोटों को प्रदर्शित किया गया।
5. आठवीं बार किस देश के पुरुष कबड्डी टीम ने बुसान में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 खिताब ईरान को हराकर जीता ⊶ भारत
6. दूसरी बार सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 ख़िताब हरियाणा को हराकर किसने जीता ⊶ तमिलनाडु
7. किस राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2023 से ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य नल के पानी के प्रावधान के साथ-साथ हरित आवरण का विस्तार करने के उद्देश्य से एक अनूठे पहल ‘वन-टैप-वन-ट्री’ अभियान की शुरुआत की ⊶ उत्तर प्रदेश
☛ इसके तहत गांवों में हर परिवार को नल का कनेक्शन के साथ-साथ एक पौधा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
8. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस हर वर्ष किस महीने के पहले शनिवार को मनाया जाता है ⊶ जुलाई
☛ वर्ष 2023 में यह 1 जुलाई को मनाया जा रहा है।
9. 1 मई 1922 को स्थापित किस विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह जून 2023 में मनाया गया ⊶ दिल्ली
10. ‘द न्यू न्यू-डेल्ही बुक क्लब’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ⊶ राधिका स्वरुप